मानव बलि की आशंका से मचा हड़कंप
मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कोसाबाड़ी में लगभग एक महीने पहले लापता हुई 7 वर्षीय मासूम लाली गोस्वामी के मामले में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मोड़ सामने आया है।
शनिवार को कोसाबाड़ी गांव से सटे श्मशान घाट के पास स्थित खेत में एक मानव खोपड़ी, हड्डियां, बच्ची जैसे कपड़े और बाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में भय और आशंका का माहौल है, वहीं कई ग्रामीणों ने इसे मानव बलि से जोड़ते हुए गहराई से जांच की मांग की है।
बता दें कि 12 अप्रैल की रात को लाली गोस्वामी अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी, तभी अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठा ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन 27 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका था।
अब जब मानव अवशेष और बच्ची जैसे कपड़े व बाल घटनास्थल से बरामद हुए हैं, तो परिजनों और ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है। पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।
एसडीओपी और थाना प्रभारी की निगरानी में टीम जांच में जुटी हुई है, वहीं इस दर्दनाक घटनाक्रम से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।
क्या यह मामला मानव बलि का है या किसी अन्य जघन्य साजिश का हिस्सा?—इसका खुलासा अब फॉरेंसिक जांच और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है, और सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।