संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएसी की अधिकारिक बेवसाइस upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल की परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है.
कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति
आदित्य के बाद दूसरे नंबर पर अन्मेश प्रधान, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहें. बतात चलें इस साल कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. अब करीब 15 दिन बाद फाइनल मार्क्स जारी किए जाएंगे. इससे पहले 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी.
347 जनरल अभ्यर्ती हुए चयनित
इन 1016 चयनित कैंडिडेट्स में 347 जनरल कैटेगिरी से हैं. 115 ईडब्लूएस और 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं. जबकि 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है. ये रही टॉपर्स की लिस्ट
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेश प्रधान
3- डोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5-रूहानी
6-सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8-आशीष कुमार
9-नौशीन
10-ऐश्वर्यम प्रजापति
11-कुश मोटवानी
12-अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14-शौर्य अरोड़ा
15-कुणाल रस्तोगी
16अयान जैन
17-स्वाति शर्मा
18-वरदाह खान
19-शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा