समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लाल बिहारी यादव को नामित कर दिया है। इसके बाद से ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी विधानसभा में दलित समाज के नेता को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है। नेता प्रतिपक्ष को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे है। बता दें कि इंद्रजीत सरोज पासी जाति से आते हैं।
इसी महीने 29 जुलाई से विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है। उसके पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर समाजवादी पार्टी को फैसला करना है। अभी तक अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे पर लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद अब वह दिल्ली चले गए हैं। नेता प्रतिपक्ष की रेस में ये नाम आगे
अब सबकी निगाहें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा उसको लेकर है कि सपा अपने किस नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपती है। सपा सूत्रों के मुताबिक अभी इंद्रजीत सरोज के अलावा राम अचल राजभर के नाम की भी चर्चा है। इनके अलावा माता प्रसाद पांडेय से लेकर शिवपाल यादव जैसे नाम नामों पर भी विचार किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी जिस पीडीए की राजनीति पर चल रही है उसमें विधान परिषद में पिछड़े समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने के बाद अब पीडीए से दलित समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने का काम विधानसभा में कर सकती है। सपा का मानना है कि इससे उसे अपनी राजनीति में फायदा होगा।
2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन इस समाज का भी वोट मिला है, जिस कारण समाजवादी पार्टी इस समाज को भी प्रतिनिधित्व देकर अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है।