विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और अभी भी जारी है। एक्ट्रर के लिए ये रोम-कॉम फिल्म काफी लकी साबित होती दिख रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो विक्की की ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ की कमाई की। इससे पहले विक्की कौशल की किसी फिल्म ने इतनी अच्छी ओपनिंग नहीं की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और तीसरे दिन 11.15 करोड़ की दमदार कमाई की। अब ‘बैड न्यूज’ के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 1.17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
सैम बहादुर का रिकॉर्ड तोड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बैड न्यूज’ का बजट 75-80 करोड़ रुपए है। रिलीज के चार दिनों में विक्की की फिल्म ने कुल 30.87 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ विक्की कौशल ने अपनी ही आखिरी हिट फिल्म सैम बहादुर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म सैम बहादुर ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर 29.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
\’बैड न्यूज\’: डायरेक्टर और स्टार कास्ट
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘बैड न्यूज’ बनी है। इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांस-कॉमेडी फिल्म है जिसमें विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम रोल में हैं। इसके अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद भी अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं।