महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है। जिसको देखते हुए राज ठाकरे ने अपनी कमर कस ली है। विस चुनाव को देखते हुए राज ठाकरे लगातार अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं से मिलकर राज ठाकरे कई बड़े फैसले ले सकते हैं।
गौरतलब है कि राज ठाकरे की ओर से राजधानी मुंबई मे 25 जुलाई को एक अहम मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि राज ठाकरे विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाने वाले हैं। पिछले कई दिन से राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाने के लिए कहा था, उसका जायजा पिछले दो दिनो से राज ठाकरे ले रहै हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ठाकरे की ओर से अब तक 200 से ज्यादा सीटों का फीडबैक लिया गया है।
More Read
अब तक नहीं खोले पत्ते?
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में एनडीए को अपना समर्थन दिया था लेकिन अब सबकी नजर प्रदेश की विधानसभा चुनाव पर है। लेकिन राज ठाकरे ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी करके राज ठाकरे अपनी चाल चलने के इरादे में हैं। अगर गठबंधन के लिए कोई हाथ आगे करता है तो राज ठाकरे अपना प्रस्ताव रखेंगे। फिलहाल एनडीए मे बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी साथ हैं। अगर एनडीए को जरूरत नहीं पड़ी तो राज ठाकरे अपने पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
राज ठाकरे कैसे ले रहे फीडबैक?
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा की सीटें हैं। ऐसे में राज ठाकरे कितने विधानसभा क्षेत्र में कितने कार्यकर्ता हैं, इसका सबसे पहले जायजा ले रहे हैं। उसके बाद ज्यादा संख्या मे कार्यकर्ता होने वाली विधानभा क्षेत्र में मनसे के कितने वोटर हैं? चुनाव लड़ेंगे तो कौन उम्मीदवार होगा? मनसे के सामने किसकी चुनौती होगी? यह पूरा होमवर्क राज ठाकरे कर रहे हैं।