लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने एक निजी टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री के चहेरे को लेकर जब सवाल पूछा गया तो चिराग पासवन ने कहा, “हमारे गठबंधन के हर सहयोगी यही कह रहे हैं कि 2025 में गठबंधन नीतीश के चेहरे के साथ ही बिहार के विधानसभा चुनाव में जाएंगे।”
वहीं जब पार्टी सुप्रीमो से नीतीश कुमार के पाले बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और पूरी मजबूती से हैं। बिहार में गठबंधन के अंदर कौन-कौन?
बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार है। यहां एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है। इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 30 सीटें जीती है। बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं।
सबसे बड़ा सवाल विधानसभा चुनाव को लेकर है कि ये गठबंधन किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। क्या बीजेपी बड़े भाई के भूमिका में होगी? हालांकि लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी कई मौकों पर कह चुकी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
विपक्ष पर चिराग का हमला
चिराग पासवान ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ”विपक्षी पार्टियों ने आरक्षण और संविधान पर गलत नैरेटिव चलाई। बिहार ने इस नैरेटिव को खारिज कर दिया। अन्य राज्यों में चला है। लोगों को डराया गया। कोई ताकत संविधान और आरक्षण को समाप्त कर सकता है। ये संवैधानिक हक है। जो समाज पिछड़ेपन का शिकार रहा है उसे आरक्षण दिया गया है। उसे डराया जा रहा है। पीएम लंबे समय तक सीएम रहे, वो क्यों आरक्षण खत्म करेंगे।”