केंद्र में भले ही एक बार फिर से एनडीए की सरकार बीजेपी की अगुवाई में बन गई हो लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने जिस तरह अपने जीत के दावे लोकसभा चुनाव 2024 में किया वैसा उसे परिणाम नहीं मिला। इसी को देखते हुए बीजेपी अब आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है ताकि उसे आम चुनाव की तरह नतीजे न मिले।
बता दें, बीजेपी ने गुरुवार (25 जुलाई) को संगठन मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है। यह अहम मीटिंग दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी। जिसमें आने वाले विधासनभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में अगले अध्यक्ष को लेकर जो चुनावी प्रक्रिया होगी, उस पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। दो दिवसीय मीटिंग
दरअसल, यह मीटिंग दो दिवसीय होने वाली है। इसकी शुरुआत आज यानी गुरुवार से हो रही है। इसमें उन तीन राज्यों को लेकर चुनावी प्लानिंग बनेगी, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में इस साल के आखिर तक विस चुनाव होंगे। तीनों ही राज्यों के बीजेपी नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम भी भाग ले सकते हैं।
इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव
हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में बीजेपी ने बेहद ही औसत प्रदर्शन किया। इस संबंध में पार्टी का चिंतन शिविर हो चुका है, लेकिन इस बैठक में एक बार फिर से इस पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी चुनावी हार से सबक लेते हुए उसे विधानसभा चुनाव में नहीं दोहराने की उम्मीद करेगी। जिन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसमें से दो जगहों पर अभी बीजेपी की ही सरकार है। महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी तो झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम की सरकार है।